Vivo Y36i Price In India कमाल के फीचर के साथ लॉन्च हुआ Full Specs details

साल के खत्म होते-होते Vivo ने लांच कर दिया अपना सबसे सस्ता Vivo Y36i 5G फोन जिसका Price काफी एग्रेसिव रखा गया है इस फोन को 9 दिसंबर 2023 को अनाउंस कर दिया गया है | यह मोबाइल अभी चीन में लॉन्च किया गया |

कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है | यह मोबाइल फोन अगले साल 2024 में भारत में लॉन्च होगा लॉन्च की तिथि के बारे में हम नीचे भी आपको बताएंगे|

यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाएंगे इस फोन की सारी Vivo Y36i Specification इस ब्लॉग में जानते हैं |

Vivo Y36i Display

Vivo Y36i specs

Vivo Y36i इस फोन में 6.56″ का Full HD Amoled Display दिया गया है, और 269PPI का डेंसिटी मिलता है इसका डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नोट के साथ आता है इसमें आपको 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ 90 हज का रिफ्रेश रेट का स्मूथ डिस्प्ले मिलता है |

इसके साथ-साथ 2Nit मिनिमम ब्राइटनेस लेवल और 840 Nit हाईएस्ट ब्राइटनेस लेवल के साथ यह डिस्प्ले आपको इस फोन में मिलेगा |

फोन चारों साइड से आपको राउंड मिलेगा डिस्प्ले के नीचे से थोड़ा आपको डिस्पले नॉच मिलेगा यानी कि थोड़ा सा डिस्प्ले नीचे से ऊपर आपको दिखेगा |

Vivo Y36i आपको को ब्लू लाइट का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है जो आपकी आंखों को हार्मफुल ब्लू लाइट से बचाएगा | इससे आपकी आंखों में इस ट्रेन या दर्द काम होता है नहीं तो कई बार देर रात तक फोन चलाने से आंख से आंसू निकलने लगते हैं जो इंडिकेट करता है कि आपका फोन से ब्लू लाइट बहुत ज्यादा निकल रहा है |

वैसे मेरा सजेशन यह भी रहेगा कि अगर आपके फोन में ब्लू लाइट या आई प्रोटेक्शन मोड है तो आप रात में इसे ऑन करके चलाया करें जिससे आपकी आंख पर असर कम होगा यह मेरा पर्सनल ओपिनियन है |

SpecificationsFull Details
Display6.56″
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180Hz
RAM4GB + Extend upto 4GB Virtual RAM
ROM128GB
Storage SpeedUFS 2.0
ProcessorMediatek Dimensity 6020
Core2.2GHz Octa-core
GPUMali-G57 MC2
UIOrigin Custom OS 3
CameraRear – 50MP Wide Angle + 8MP Telephoto

Front Camera
13MP Wide Angle
Battery Capacity5000mAh
Fast Charging18W Fast Charger
Weight186g
Color VariantsFantasy Purple, Galaxy Gold, Deep space black
Connectivity5G supported in India, 4G,3G,2G
SensorFingerprint,Light sensor, Gyroscope sensor,proximity,acceleromete,compass
PriceRs.14000/- (Approx)
Some key Features

Vivo Y36i Camera

इसके कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें आपको रियल में डुअल कैमरा सेटअप मिल जाएगा इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का व्हाइट एंगल कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा आपको इसमें दिया जाता है|

Vivo Y36i से आप अच्छी क्वालिटी का फोटो नाइट फोटोग्राफी माइक्रो मूवी और डायनामिक फोटो जैसे फीचर्स का उसे करके आप अच्छी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कर सकते हैं |

इससे आप 1080p फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं | और बात करें फ्रंट कैमरा की आगे की कैमरा के बारे में तो इसमें आपको फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जिससे आप अच्छी क्वालिटी का सेल्फी ले सकते हैं |

इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल तेल फोटो कैमराके साथ ज्यादा Bump आपको देखने को नहीं मिलेगा यानी कैमरा बाहर की तरफ ज्यादा निकला हुआ आपको नहीं महसूस होगा | इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाएगा |

साइड में आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स बटन के साथ यह फोन मिलेगा | उसके साथ ही आपको फिंगरप्रिंट भी दिया जाता है | और यह आपके साइड में मिलेगा |

Vivo Y36i Specifications

Colour Variants – यह फोन Vivo Y36i आपको तीन तरह के कलर में मार्केट में उपलब्ध मिलेगा – Fantasy Purple, Galaxy Gold, Deep Space Black

Connectivity – यह फोन 2G,3G,4G,5G कनेक्टिविटी के साथ इंडियन मार्केट में आपको देखने को मिलेगा इस फोन का कुल वजन 186 ग्राम है |

Fast Charging – इसमें आपको 18 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है | और बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh का दमदार बैटरी मिल जाता है | इसमें आपको Custom UI – Origin OS 3 मिलता है |

Processor – प्रोसेसर की बात करें तो Vivo Y36i में आपको Mediatek का Dimensity 6020 Processor के साथ GPU – Mali-G57 MC2 मिलता है |

Fingerprint – फिंगरप्रिंट तो आजकल हर डिवाइस में आता है तो इसमें भी आपको Side Mounted फिंगरप्रिंट दिया जाएगा फिंगर से टच करने से तुरंत आपका स्क्रीन अनलॉक हो जाएगा |

Storage – स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 4GB का टाइम दिया जाएगा उसके साथ-साथ आपको 4GB और वर्चुअल रैम दिया जाएगा जिसे आप बाद में चाहे तो जरूर के हिसाब से बढ़ा सकते हैं | चार दिन वर्चुअल रेम बढ़ाने के लिए आपके इंटरनल स्टोरेज स्पेस से ही काट कर उसे 4GB राम में बदल दिया जाएगा | जिससे आपका 4GB राम बढ़ जाएगा |

बाकी बात करें स्टोरेज के लिए तो आपको इसमें 128 GB का स्टोरेज मिलता है जो की UFS 2.0 की स्पीड के साथ आता है |

ऐसे ही और ताज़ा खबर के लिए इस पेज पर जाएं – Here

Leave a Comment