भारत में मोटरसाइकिल लोगों के लिए एक सबसे सस्ता और अच्छा साधन होता है खासतौर से युवाओं में मोटरसाइकिल लांच होने का खुशी कुछ ज्यादा ही होती है |
आज आपको Upcoming Bike for 2024 बाइक के बारे में बताएंगे जो की शानदार फीचर के साथ 2024 लांच होने वाले हैं | यह बाइक अच्छे कीमत पर आपको मिलने वाले हैं|
ऐसे ही हम आपको भारतीय मार्केट में आने वाली टॉप फाइव अपकमिंग बाईक्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले आपको बता दे कि इस लिस्ट में हमने अपाचे कावासाकी ओला और हीरो स्प्लेंडर जैसे बाइक को रखा है| तो चलिए इन बाइक के बारे में उनकी खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं |
Top 5 Upcoming Bike for 2024:
1. TVS Apache RTR 160 4v
Upcoming Bike for 2024 New TVS Apache RTR 160 4v भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है यह बाइक अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए काफी प्रचलित है और 160cc कैटेगरी में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल या मानी जाती है | यह काफी लोकप्रिय बाइक है लोग इसे काफी पसंद करते हैं |
TVS Apache RTR 160 4v या बाइक सिंगल सिलेंडर के साथ 159.7cc इंजन के साथ आता है| इस बाइक की पावर की बात करें तो या बाइक आपको 17.63PS का पावर देता है और साथ ही साथ 14.73Nm टॉर्क जनरेट करती है| पिछले मॉडल की तुलना में या बाइक उससे काफी बेहतरीन है इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ इंजन इस बेहतरीन स्पीड देता है|
2. Kawasaki W175 Street
Upcoming Bike for 2024 कावासाकी की एक और बेहतरीन बाइक मार्केट में आ चुकी है यह बाइक एक रेट्रो बाइक है जो कि पुराने जमाने का स्टाइल आपको महसूस कराएगा जो इस तरह की बाइक की एक अपनी खूबसूरती होती है |
परंतु यह बाइक आधुनिक फीचर के साथ लैस होती है | इस बाइक की कुछ बेहतरीन फीचर आपको बताते हैं | इसमें आपको एलईडी टेल लाइट मैटेलिक मुनीम व्हाइट मिलता है यह बाइक आपको काफी अच्छा माइलेज देती है यह सिंगल सिलेंडर के साथ आती है |
इसमें आपको 177cc का इंजन मिल जाता है और यह इंजन 12.7ps पावर जेनरेट करती है उसके साथ 13.2Nm का टॉर्च जनरेट करती है इसमें भी आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है | इसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिल जाता है|
3. Ola S1x+ Electric Scooter
इस कैटेगरी में Upcoming Bike for 2024 हमने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी रखा है क्योंकि यह भी स्कूटर काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है| यह स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की ओला की तरफ से आने वाली है इस मॉडल की खास विशेषता यह है कि इसमें आपको अलग-अलग रीडिंग मोड मिल जाएंगे रिवर्स मोड साइड स्टैंड अलर्ट और एलसीडी डिस्प्ले के साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता है जो कि इस स्कूटर को और भी खास बनाता है|
4. Heri Splendor Plus XTec
इस बाइक के बारे में कौन नहीं सुना होगा हीरो स्प्लेंडर हम में से अक्सर के पास सबसे पहले बाइक यही बाइक लगभग यही होगी क्योंकि यह बाइक काफी किफायती दाम पर मिलता है और इसका माइलेज भी काफी अच्छा रहता है |
जिससे यह बाइक लोगों का काफी पसंदीदा मोटरसाइकिल बन जाता है | यह बाइक काफी कम कीमत पर मिलती है |
बात करें Upcoming Bike for 2024 Hero Splendor Plus XTec इसके इंजन और पावर की तो इसमें आपको 124.7cc का अपडेटेड OBD-2 सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है |
या मोटरसाइकिल 10.7BHP का पावर जेनरेट करता है और आपको 10.6Nm का टॉक देता है | इस बाइक को मॉडिफाई किया गया है और इस बार या बाइक आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलेगा |
स्प्लेंडर का इंजन काफी भरोसेमंद वाला रहा है | और यह बाइक मोडिफाइड वर्जन के साथ आ रहा है उसमें कॉफी अपडेट करने के बाद तो उम्मीद है यह मॉडल भी अन्य मॉडल की तरह काफी अच्छा चलेगा|
5. Apache RR310
इस लिस्ट Upcoming Bike for 2024 में हमने एक रेसिंग बाइक को भी शामिल किया है जो की आता है TVS की तरफ से TVS Apache RR310 या बाइक भी युवाओं के अंदर काफी प्रचलित है युवा इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह एक रेसिंग बाइक के साथ-साथ काफी हाई पावर वाला बाइक है|
इस बाइक में आपको 312.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है और यह bs6 इंजन के साथ आता है | इससे आपको 33.5bhp का पावर मिल जाता है साथ ही 27.3Nm का या टॉर्क जनरेट करता है |
इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा | इसमें आपको चार रीडिंग मोड मिल जाएंगे | और इसके साथ आपको डुएल चैनल ABS मिल जाता है |
कुल मिलाकर यह बाइक Upcoming Bike for 2024 एक आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक बन जाता है जो की काफी शक्तिशाली और तकनीकी तौर से काफी हाईटेक बाइक बन जाती है|
ऐसे ही और भी ऑटोमोबाईल के बारे में ताज़ा खबर पाने के लिए इस पेज पर जाएं – Aiintellica Auto