आने वाले अगले साल क्या ही जबरदस्त होने वाले हैं क्योंकि इसमें बहुत ही बेहतरीन कार लांच होने वाली है तो आज हम इसी आने वाली बेहतरीन Top 5 Upcoming Hatchback के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे | यह सभी कार जबरदस्त फीचर के साथ मार्केट में आने वाले हैं अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है |
Some Expected Ex-Showroom Price:
Cars | Ex-Showroom Price |
Kia EV9 | Rs 90.00 Lacs |
Tata Nexon Ev | Rs 19.94 Lacs |
Tata Altroz EV | Rs 12.93 Lacs |
MG EHS | Rs 30 Lacs |
MG 4 EV | Rs 30 Lacs |
Top 5 Upcoming Hatchback: MG 4 EV
हमने सबसे पहले Top 5 Upcoming Hatchback लिस्ट में इस कर को रखा है क्योंकि यह बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट में आने वाला है | यह Fully Electric Car होने वाली है |
इस इलेक्ट्रिक कर की खास बात यह है कि यह एक बार चार्ज होने से आपको 323 मिल्स का माइलेज आपको देगा यानी की 520 किलोमीटर का रेंज आपको मिलेगा |
इतना ही नहीं इस कर में आपको 360 पार्किंग कैमरा के साथ-साथ सैटलाइट नेवीगेशन हिट फ्रंट सीट 10.25″ एप्पल कार प्ले कलर टच स्क्रीन और एंड्राइड ऑटो MG iSmart अप कनेक्टिविटी के साथ आपको मिलता है|
Mileage
- Combined Range: 323 Miles (520 Kilometer)
- City Range: 439 Miles (708 Kilometer)
Features
- Traffic Jam Assist
- Intelligent speed limit
- Adaptive cruise control
- Driver Attention Alert
- Door opening warning
- Blind spot detection
- lane change assist
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग मिलता है जिससे आप 10 से 80% तक सिर्फ 35 मिनट में चार्ज कर सकते हैं जो की एक अच्छे डिस्टेंस तक आपको या गाड़ी लेकर जाएगी |
यह गाड़ी Top 5 Upcoming Hatchback MG 4 EV लगभग 15 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च हो सकती है |
2. Kia EV9
Top 5 Upcoming Hatchback लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल जो अगले साल 2024 में लांच होने वाली है वह है कि Kia EV9 इसमें आपको सात लोगों के बैठने की जगह मिलती है और यह कार फूली इलेक्ट्रिक है |
इस कार को चार्ज करने में 10 से 80% तक चार्ज होने में इसको मात्र 24 मिनट लगता है जो की काफी फास्ट है | इसमें आपको 10 साल की बैटरी पर वारंटी मिल जाती है यह कार काफी फास्ट भी है क्योंकि यह गाड़ी 0-60mph in 4.5 Second की स्पीड पकड़ लेती है|
यह कार आपको मैट फिनिश में मिलेगा | यह गाड़ी शानदार फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में 2024 में आने वाली है यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है | Kia गाड़ी की मार्केट में डिमांड भी अधिक रहती है |
Features:
- Advance driver assistance system
- 10 Airbags
- Rear occupant alert (Door Logic)
- Safe Exit Assist
3. MG EHS
तीसरे नंबर Top 5 Upcoming Hatchback पर बात करें तो एक और बेहतरीन कर जो MG की तरफ से आएगी है वह है MG EHS, यह कार 258ps के साथ 480Nm टॉर्क जनरेट करता है |
aaयह कार 6.9 Second में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है | इसमें आपको लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग मिलेगा है |
यह कार काफी कंफर्ट के साथ और अच्छे लुक के साथ मिलता है क्योंकि इसमें आपको 12.3″ वर्चुअल क्लस्टर मिलेगा उसके साथ-साथ 10.1″ फ्लोटिंग टच स्क्रीन एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो स्मार्टफोन कनेक्शन फीचर के साथ आपको मिलेगा |
Features:
- Level 2 Autonomous Driving Available
- 258 PS Power
- 0-100 km/h in just 6.9 Second
- 12.3″ Virtual Cluster
- 10.1″ Floating Touchscreen
- Apple CarPlay & Adroid Auto
4. Tata Eltroz EV
इस लिस्ट में Top 5 Upcoming Hatchback बात करते हैं भारत की सबसे ज्यादा ट्रस्टेड ऑटोमोबाइल कंपनी के बारे में टाटा अल्ट्रोज एव टाटा की सभी गाड़ियां काफी फीचर्स के साथ और सुरक्षा के मामले में सबसे टॉप पर आपको देखने को मिलेगी |
इस बार टाटा आपके लिए लेकर आ रही है Tata Eltroz EV जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल है |
Top 5 Upcoming Hatchback इसके कुछ शानदार फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको ड्यूल फ्रेंड एयरबैग रिवर्स पार्किंग एसिस्ट हाइट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट वॉइस अलर्ट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल ब्रेक स्वय कंट्रोल फीचर्स से लैस
यह कार आपको 2024 में भारतीय बाजार में आपको नजर आएगा | इस बार भी इस कर में आपको गोल्ड स्टैंडर्ड सेफ्टी मिलता है | इसमें आपको डबल क्लच ऑटोमेटिक मिलता है |
इसमें आपको गोल्ड स्टैंडर्ड आफ टेक्नोलॉजी क्रूज कंट्रोल फंक्शन के साथ आपको यह गाड़ी मिलेगी |
Features:
- Anti-Lock Braking system with corner stability control
- R16 Dual tone laser cut alloy wheel
- Height adjustable seatbelts
- Agile light Flexible advanced architecture
- Gold standard of driving dynamics
- Dual clutch Automatic
Safety:
- Gold Stadard Safety
- Adjustable seatbelt
- Dual Front Airbags
5. Tata Nexon EV
अब बात करते हैं आज की Top 5 Upcoming Hatchback लिस्ट की सबसे बेहतरीन और टॉप कार इसके बारे में कौन नहीं जानता होगा Tata Nexon eV और अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आ रहा है | जो की काफी धमाकेदार फीचर के साथ Top 5 Upcoming Hatchback 2024 India बाजार में आने वाला है |
इसकी कुछ शानदार फीचर्स की बात करें तो यह कार एक चार्ज में आपको 465 किलोमीटर की दूरी का माइलेज आपको देगा यह कार फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो की मात्रा 56 मिनट में आपको चार्ज करके दे देगा |
इस कर को 0-100km/h की स्पीड पैक करने में मात्र 8.9 Second लगता है | इस कार का लगभग शुरुआती प्राइस 14.74 लाख रुपए होने वाला है इसलिए इंटीरियर भी काफी शानदार बनाई गई है इसमें आपको स्मार्ट डिजिटल लाइट मिलेगा जो कि आपका मात्रा कमान देने से काम करेगा |
इसमें आपको कमल का डिजिटल डिजाइन मिलता है स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील के साथ आपको मिलेगा |
यह गाड़ी आपको कई तरह के अलग-अलग रंग में आपको मिलेगा इस कर की सबसे खास बात यह है कि इसमें V2V Charging मिलेगा जिससे आप टाटा नेक्सों एव से आप दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर पाएंगे |
सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको V2L Technology जिसे आप अपने कर को पावर बैंक की तरह उसे कर सकते हैं आप चाहे तो इस पर टीवी देख सकते हैं आप चाहे तो इससे गाने सुन सकते हैं कहीं पार्टी कर सकते हैं |
इसमें आपको Arcade.ev App Suite मिलेगा जिससे आप मनचाहा चीज देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं | यह आपको अलेक्सा वॉइस एसिस्ट के साथ मल्टी वॉइस असिस्टेंट के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल नेवीगेशन और सिनेमैटिक टच स्क्रीन इत्यादि फीचर्स से लैस
यह कार आपको 2024 में आपके लिए मार्केट में उपलब्ध रहेगा | इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी मिलेगा जिससे आप जब चाहे जहां चाहे खोल कर आनंद ले सकते हैं |
यह गाड़ी मेरा भी सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है क्योंकि यह बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है और यह टाटा का सुरक्षित गाड़ी भी है | कुछ खास फीचर्स इसमें हमने नीचे बताया है |
Features:
- V2V Charging – charge another electronic vehicle
- V2L Technology – Enjoy like power bank for big gadget also
- Arcade.ev App Suite – Better for watching experience
- Boot Space
- JBL Cinematic System
- Automatic Climate control
- Digital Cockpit
- Wireless Charger
Safety:
- 360 Surround view system
- SOS Call in cabin emergency assistance button
यह था कुछ Top 5 Upcoming Hatchback in India जो 2024 में जल्दी लॉन्च होने वाला है ऐसे ही ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित ताजा खबरें जानने के लिए इस पेज पर आप जा सकते हैं – Automobile – Top 5 Upcoming Hatchback
Top 5 Upcoming Hatchback देखने के लिए आप यह विडिओ भी देख सकते हैं |