Samsung A15 5G Launch Date in India: Cool Features के साथ

साल खत्म होने वाला लेकिन कंपनियों की तरफ से फोन लॉन्च करने का सिलसिला अभी भी जारी है | सैमसंग की तरफ से एक शानदार फोन लॉन्च होने वाला है Samsung A15 5G

सैमसंग पर लोगों का बहुत भरोसा होता है इसलिए लोग बेसब्री से उनके फोन लांच होने का इंतजार करते हैं| इसी कड़ी में सैमसंग अपना अगला फोन लॉन्च करने जा रहा है|

Samsung A15 5G यह फोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा | आज इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन लॉन्च डेट और प्राइस बताने वाले तो चलिए जानते हैं|

इस फोन की सारी खूबी के बारे में और यह फोन कब तक भारतीय बाजार में कस्टमर के लिए उपलब्ध हो जाएगा|

Samsung A15 5G Launch Date in India

Samsung A15 5G Color

एक से बढ़कर एक फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं सैमसंग भी अपनी तरफ से Samsung A15 5G लॉन्च करने जा रहा है|

Samsung A15 5G इसकी लॉन्च की तिथि 26 दिसंबर 2023 बताई जा रही है| क्रिसमस के अगले दिन ही आपको यह फोन कंपनी की तरफ से लांच कर दिया जाएगा |

Samsung A15 5G Price in India

Samsung A15 5G इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹22,090 हो सकता है | यह फोन काफी दमदार फीचर के साथ आ रहा है |

इसलिए इसका प्राइस 20000 के रेंज में रखा गया | यह एक मिड रेंज फोन होने वाला है| इसमें आपको सैमसंग का अपना ही Super Amoled डिस्प्ले भी मिल जाता है और भी कई शानदार फीचर्स की वजह से यह फोन बजट प्राइस से निकलकर मिड रेंज सेगमेंट में आ जाता है|

Samsung A15 5G Display

Samsung A15 5G Display

जैसा कि आपको हमने बताया यह फोन सैमसंग का अपना टेक्नोलॉजी से बनाया हुआ Super Amoled डिस्प्ले के साथ आता है |

इतना ही नहीं इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है साथ ही साथ 800nits का पिक ब्राइटनेस भी मिलता है|

इसके डिस्पले साइज की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ा सा 6.5″ का डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 pixel होगा और 396ppi Density के साथ या फोन और कमल का हो जाता है|

Samsung A15 5G Camera

Samsung A15 5G Camera

कैमरे की बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ तीन कैमरा मिल जाता है जिसमें 50MP का wide angle lens के साथ 5MP का Ultrawide और 2MP का Macro कैमरा मिल जाता है|

सेल्फी के लिए आगे मैं आपको 13MP का wide lens कैमरा मिलता है जिससे आप अच्छी-अच्छी सेल्फी निकाल सकते हैं इससे आप 1080p में 30fps तक की वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं|

Samsung A15 5G Processor

Samsung A15 5G Processor

इस फोन को Mediatek Dimensity 6100+ के साथ लाया जा रहा है जो की एक पावरफुल प्रोसीजर है | इसके फैब्रिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6nm का चिपसेट मिलता है |

6nm फैब्रिकेशन होने की वजह से यह फ़ोन काफी ज्यादा पावर एफिशिएंसी हो जाता है| जिससे आपका फोन कम पावर कंज्यूम करेगा और अच्छा परफॉर्मेंस देगा|

गेमिंग एडिटिंग या भारी भरकम टास्क करने के लिए आपको एक अच्छे GPU की जरूरत पड़ती है तो इसमें आपको सैमसंग की तरफ से Mali-G57 MC2 का GPU मिलता है|

Samsung A15 5G Memory

RAM की बात करें तो इसमें आपको 4GB 6GB 8GB वेरिएंट के साथ 128GB और 256GB वेरिएंट के साथ यह फोन आने वाला है|

अलग-अलग वेरिएंट होने की वजह से कस्टमर के लिए अपने हिसाब से फोन चुना और ज्यादा आसान हो जाता है सैमसंग कंपनी इस चीज का खास ध्यान रखती है|

Samsung A15 5G Feature

Samsung A15 5G Battery

कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको लाउडस्पीकर के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जाता है सैमसंग इस चीज में कोई कमी नहीं करता है इसमें आपको USB Type-C 2.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है|

कंपनी इसमें NFC भी दे रही है जो मार्केट और रीजन के हिसाब से हो भी सकता है और नहीं भी दे सकती है यह फोन लांच होने के बाद पता चलेगा|

फिंगरप्रिंट आपको इसमें बगल में दिया जा रहा है उसके साथ-साथ आपको बाकी सारे संसार जैसे की एक्सीलेंट कंपास वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग सब कुछ मिल जाता है|

इस फोन को बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh का बड़ा सा बैटरी दिया जाता है जिसको आप 25w के फास्ट चार्जर से आसानी से जल्दी चार्ज कर पाएंगे|

कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको काफी सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं आप अपने पसंद के मुताबिक कोई भी कलर चुन सकते हैं – Brave Black, Personality Yellow, Magical blue, Optimistic Blue सैमसंग ने नाम भी काफी मजेदार रखा है|

Launch Date in India26 December 2023
Price in India₹17,090 (Expected)
DisplaySuper Amoled
Refresh rate90Hz
Display Size6.5″
Display Resolution1080×2340 Pixel
ProcessorMediatek Dimensity 6100+
Chiset Fabrication6nm
GPUMali-G57 MC2
RAM4GB,6GB,8GB
Internal Memory128GB, 256GB
Main Camera50MP Wide
5MP Ultrawide
2MP Macro
Front Camera13MP
LoudspeakerYes
3.5mm AudioYes
NFCYes
USBType-C 2.0
SensorAccelerometer, gyroscope, compass, virtual proximity sensor
FingerprintUnder Display
Battery5000mAh
Fast Charging25w Wired Fast charging
ColorsBrave Black, Personality Yellow, Magical Blue, Optimistic Blue

ऐसे ही और भी ज्यादा ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारे इस पेज पर जा सकते हैं आपको बहुत सारी मोबाइल से जुड़ी हुई ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई और भी चीज आपके यहां पर जानने को मिल जाएंगे – Aiintellica

Leave a Comment