Redmi Note 13 Pro Plus Price in India: 200MP कैमरा 120W चार्जर

कुछ फोन होते हैं जिसे लोग Launch होने से पहले से इंतजार कर रहे होते हैं ऐसे ही फोन में आता है Redmi Note 13 Pro Plus यह साल खत्म होने वाला है लेकिन अगले साल की शुरुआती में ही Xiomi Redmi की तरफ से एक नया दमदार फोन लांच होने वाला है|

जो की 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ-साथ 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर के साथ आएगा |

बहुत सारे लोग Redmi Note 13 Pro Plus फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं Redmi Note Series के फोन Semi-Premium बजट में आते हैं| कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन लिख के मुताबिक या समझा जा रहा है |

यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाला है जिसका कीमत हम आगे डिटेल्स में बताएंगे| आईए देखते हैं इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में और इसकी दमदार स्पेसिफिकेशन के बारे में आज किस आर्टिकल में|

Redmi Note 13 Pro Plus Launch date in India 2024

कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर Redmi Note 13 Pro Plus फोन का टीजर लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने अपने वेबसाइट पर पोस्टर लांच किया है जिससे पता चलता है कि यह फोन अगले साल की शुरुआत में ही 4 जनवरी 2024 कोई या फोन लॉन्च हो सकता है | इसकी बहुत ज्यादा उम्मीद है|

लिख के मुताबिक इस फोन के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं|

Redmi Note 13 Pro Plus Camera

Redmi Note 13 Pro PlusCamera

Redmi Note 13 Pro Plus फोन का कैमरा इस फोन का सबसे बड़ा फीचर है इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मुख्य कैमरा 200MP कर दिया जाता है जो कि इस फोन का सबसे बड़ा स्ट्रांग पॉइंट है|

आपको किसी भी फोन में अभी तक 200MP का कैमरा देखने को नहीं मिलता है इस प्राइस पॉइंट पर जिससे यह फोन खरीदने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है|

इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का Macro Lens मिलता है | यह डिवाइस ड्यूल एलईडी डुएल टोन फ्लैश के साथ आता है इससे आप HDR, Panorama क्वालिटी में 4K @30fps और 1080p @120fps Resolution तक की वीडियोग्राफी कर सकते है|

जो कि आपको एक अच्छी और हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो निकाल कर दे देगा| सेल्फी कैमरा यानी फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16MP का HDR फीचर के साथ मिलता है |

फ्रंट कैमरा से आप 1080p 30/60fps resolution तक का फोटो और वीडियो निकाल सकते हैं |

Redmi Note 13 Pro Plus Display

Redmi Note 13 Pro+ Display

Redmi Note 13 Pro Plus में आपको OLED 68 Billion Colors के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक स्मूथ डिस्प्ले आपको मिलने वाला है |

Redmi Note 13 Pro Plus आपको HDR10+ का सपोर्ट 1800nits पिक ब्राइटनेस के साथ मिलने वाला है |

डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ा सा 6.67″ का 1220×2712 Resolution के साथ एक शानदार डिस्प्ले मिल जाता है | जिस पर आप मूवी वेब सीरीज कुछ भी देखने पर आपको अलग ही आनंद आएगा |

Redmi Note 13 Pro Plus Processor

किसी भी फोन का सबसे पावरफुल चीज होता है उसका प्रोसीजर इस फोन में भी आपको Mediatek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट मिल जाएगा जो की काफी पावरफुल चिपसेट है |

यह चिपसेट 4nm फेब्रिकेशन के साथ आता है इसके core processor की बात करें तो इसमें आपको Octa-core ( 2×2.8GHz Cortex-A715 & 6×2.0GHz Cortex-A510 ) मिलेगा|

इसके साथ ग्राफिक में Mali-G610 MC4 के साथ या प्रोसेसर और अच्छा परफॉर्म करेगी |

Redmi note 13 pro+ Type-c

Speaker – इसमें आपको स्टूडियो स्पीकर मिल जाता है | लेकिन अफसोस की बात थोड़ा सा यह है कि इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलेगा उसकी जगह पर आपको इसमें USB Type-c मिलने वाला है |

Extra Features – इसमें भी आपको बाकी फोन की तरह Bluetooth, GPS मिल जाएगा साथ ही साथ इसमें आपको NFC, Infrared port भी मिलता है |

Fingerprint – इस फोन में आपके Under Display Optical फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है इसके साथ-साथ आपको बाकी सेंसेक्स भी मिलते हैं जैसे की Accelerometer, Gyroscope, Proximity इत्यादि|

Battery – किसी भी फोन को पावर देने के लिए चाहिए होता है एक दमदार बैटरी इसलिए इस फोन में आपको 5000mAh का बैटरी| मिलता है

Fast Charging – इस फोन में फास्ट चार्जिंग का क्या ही कहना कंपनी ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया और इसलिए आपको इस फोन में 120 वाट इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह चार्जर मात्र 19 Minute में ही इस फोन को Fully 100% चार्ज कर देगा |

Color – या फोन आपको चार कलर ऑप्शन में मिल जाएगा जिसमें है – Black, White, Violet, Camo Green

Memory – इसमें आपको 12GB, 16GB Variant के साथ 256GB, 512GB स्टोरेज के साथ यह फोन मार्केट में लॉन्च होगा |

Launch Date04 January 2024 (Confirmed)
PriceLess than 20,000 Starting Price
DisplayOLED 68B Colors
Refresh rate120Hz
Screen protectionCorning Gorilla Glass Victus
Display Size6.67″
Resolution1220×2712 Pixel
ChipsetMediatek Dimensity 7200 Ultra
Fabrication4nm
GPUMali-G610 MC4
Memory256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM
Dedicated Extended slotNo
Main Camera200MP
8MP (Ultrawide)
2MP (Marco)
Front Camera16 MP HDR
SpeakerYes
3.5mm JackNo
NFCYes
FingerprintUnder Display Fingerprint
Battery5000mAh
Fast Charging120w Wired Fast Charger
Color variantBlack, White, Violet, Camo Green
PriceStarting price will be Under ₹20,000/-

ऐसे ही और टेक से जूरी ताज़ा खबरे जानने के लिए Tech Page पर जाएं

Leave a Comment