Poco X6 Pro 5G Launch date in India: फोन नहीं तबाही है ये

अगले साल एक से बढ़कर एक फोन भारतीय बाजार में लांच होने वाले हैं उनमें से ही एक है Poco X6 Pro 5G जो कि Poco की तरफ से फ्लैगशिप फोन होने वाला है|

पोको श्यओमी का ही ब्रांड है जो कि बजट सेगमेंट में एक से बढ़कर एक फोन लांच करता है पोको के फोन में कम बजट में आपको अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं| यही पोको की खासियत है|

इस बार पोको अपना Poco X6 Pro 5G लॉन्च करने जा रहे हैं जो की एक काफी शानदार फोन होने वाला है| यह फोन फ्लेक्सी फीचर के साथ आ रहा है|

इसमें आपको जबरदस्त कैमरा के साथ धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है | इस फोन का प्राइस भी ध्यान में रखा जाएगा |

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको Poco X6 Pro 5G फोन के बारे में सारी डिटेल्स बताएंगे इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताएंगे और इसका कितना प्राइस इंडिया में हो सकता है वह भी हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे |

Poco X6 Pro 5G Launch Date in India

Poco X6 Pro 5G OLED Display

सबसे पहले बात कर ले इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में यह फोन जनवरी में अगले महीने 2024 में लांच होने की पूरी संभावना है|

या फोन चाइना में पहले से ही लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है यही फोन इंडिया और बाकी देशों में ग्लोबल Poco X6 Pro 5G इस नाम से लांच होगा |

इसलिए इस फोन का सारा स्पेसिफिकेशन बाहर आ चुका है लगभग लगभग सारा स्पेसिफिकेशन कुछ यही होने वाला है |

तो चलिए जानते हैं स्पेसिफिकेशन के बारे में लेकिन उससे पहले इसकी प्राइस के बारे में बात कर लेते हैं |

Poco X6 Pro 5G Price in India

Poco X6 Pro 5G

यह फोन जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाला है | यह एक 20000 की रेंज में फ्लैगशिप फोन पोको की तरफ से आपको मिलने वाला है | इसका Price 19,999/- INR होने वाला है |

इसको हम फ्लैगशिप फोन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें जो भी आपको फीचर्स मिलते हैं वह सब फ्लैक्सिबल के हैं एक प्रीमियम लेवल के हैं|

इस फोन में काफी तगड़े फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे | बात करें इसकी प्रोसेसर की या फिर कैमरा की या फिर इसके लोक की सब में यह फोन आपको काफी अच्छा लगने वाला है|

Poco X6 Pro 5G Camera

Poco X6 Pro 5G Camera

सबसे पहले कैमरा की बात करें तो इसमें आपको तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा |

पहले कैमरा 64MP मिलता है उसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP Macro कैमरा मिल जाता है| इसके साथ आपको एलईडी फ्लैश भी मिलता है | इस कमरे की मदद से आप HDR Panorama मोड में फोटोस वीडियो निकाल सकते हैं |

सेल्फी कैमरे की बात करें तो आगे मैं आपको 16MP का वाइड एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा मिल जाता है जिससे आप HD क्वालिटी में 1080p @30/60fps तक कि वीडियोग्राफी कर सकते हैं इसके साथ आपको इसमें एक खास सेंसर दिया जाता है जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा स्टेबल हो जाता है |

Poco X6 Pro 5G Display

Poco X6 Pro 5G Display

इसमें आपको एक बड़ा सा 6.67″ का OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है |

इसके डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें आपको Dolby vision का सपोर्ट और HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता है जिससे यह डिस्प्ले और भी ज्यादा अच्छी क्वालिटी का पिक्चर आपको देता है |

इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपका वीडियो देखने का क्या गेमिंग करने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है| आपको इस टेक्नोलॉजी की मदद से ग्राफिक्स और क्वालिटी काफी अच्छे दिखते हैं |

इसमें आपको 1220×2712 Resolution का डिस्प्ले मिल जाता है जो की 1800nits पिक ब्राइटनेस के साथ आता है | इसमें आपको नाच बहुत कम देखने को मिलता है क्योंकि इसमें 90.1% Screen to body ratio है|

Poco X6 Pro 5G Processor

Poco X6 Pro 5G Processor

अब बात कर लेते हैं इसके प्रोसेसर की जो इस फोन को और ज्यादा खास बनाते हैं और पावरफुल बनता है |

इसमें आपको Mediatek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक हाई लेवल का परफॉर्मिंग प्रोसेसर है |

या प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि आप इसे कोई भी हैवी टास्क गेमिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं | इसमें आपको कहीं भी कभी भी लग देखने को जल्दी नहीं मिलेगा यह प्रोसेसर भारी वर्क काम को करने में काफी सक्षम है|

यह प्रोसेसर आपको एनर्जी एफिशिएंसी के साथ भी आता है क्योंकि इसका फेब्रिकेशन मात्र 4nm है जो इको एनर्जी एफिशिएंसी बना देता है| इससे आपका बैटरी कम लगा लेकिन आपको परफॉर्मेंस काफी ज्यादा मिलेगा |

यह एक तरह का फ्लैगशिप प्रोसीजर है जो कि आपको इस फोन Poco X6 Pro 5G में देखने को मिलेगा |

यह फोन आपको Android 14 के साथ HyperOS के ऊपर देखने को मिल जाएगा |

इसमें जो सीपीयू उसे किया गया वह Octacore का 3.5Ghz प्रोसीजर है जो की काफी फास्ट होता है | अच्छी गेमिंग के लिए इसमें आपको Mali G615-MC6 सपोर्ट देखने को मिल जाता है |

Poco X6 Pro 5G Battery

Poco X6 Pro 5G

इस पावरफुल फोन को चलाने के लिए इसमें आपको एक बड़ा सा बैटरी दिया जाता है |

इस फोन की बैटरी 5500mAh की दी गई है जिससे आपको लंबे समय तक गेमिंग या कोई भी टास्क करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगा आप देर तक इस फोन को काम में ले सकते हैं |

और अगर फोन डिस्चार्ज होता है तो भी इसके लिए एक इसमें कंपनी की तरफ से ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है |

कंपनी की तरफ से आपको इसमें 90W का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलता है | जिस कंपनी का कहना है किया चार्ज मंत्र 34 मिनट में आपका फोन को 100% चार्ज कर देगा |

यह एक काफी अच्छी बात है कि इसमें आपको इतना पावरफुल चार्ज देखने को मिलता है वह और वह भी इस प्राइस पॉइंट पर जो कि इस फोन की एक और खास बात बन जाती है |

Poco X6 Pro 5G Features

Poco X6 Pro 5G Gaming

Fingerprint – इसके कुछ और भी खास फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट Under Display फिंगरप्रिंट मिल जाता है जो की काफी फास्ट होने वाला है इसके साथ-साथ बाकी और भी सेंसर जैसे कि एक्सीलरोमीटर प्रॉक्सिमिटी जायरोस्कोप कंपास जैसे अन्य सेंसर आपको इस फोन में मिल जाएंगे |

Color – Poco X6 Pro 5G आपको तीन कलर देखने को मिलेगा – Black, White, Mint

USB Type-C – इस फोन में आपको Infrared Port के साथ-साथ USB Type-C मिल जाता है | और इसमें नेविगेशन के लिए आपको GPS भी मिलता है |

NFC – साथ ही साथ NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है लेकिन यह मार्केट और रीजन पर निर्भर करेगा कि लॉन्च के समय किस जगह पर कंपनी इस फीचर को देना चाहती है या नहीं यह उसी वक्त पता चलेगा | भारतीय बाजार में उम्मीद है कि यह फीचर के साथ या फोन लॉन्च होगा |

Memory – इसमें आपको 8GB 12GB RAM के साथ या फोन बाजार में आएगा | इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें अलग-अलग वेरिएंट मिलेगा 256GB और 512GB वेरिएंट के साथ यह फोन आने वाला है |

3.5mm – ऑडियो जैक इस फोन में आपको नहीं मिलने वाला आपको यूएसबी टाइप सी से ही काम चलाना पड़ेगा लेकिन इसमें आपको एक अच्छा सा स्पीकर दिया जाता है |

Launch DateJanuary 2024
Price in India₹19,999
Display Size6.67″
Display TechnologyOLED Display, Dolby Vision, HDR 10+
Brightness1800nits (peak)
Display Resolution1220×2712 Pixel
ProcessorMediatek Dimensity 8300 Ultra
Chipset Fabrication4nm
CPU coreOcta core 3.35 Ghz
GPUMali G615-MC6
Rear Camera64MP wide
8MP Ultra-wide
2MP Macro
4K @24/30fps
Front Camera16MP Wide HDR, Panorama
RAM8GB/12GB
Internal Memory ROM256 GB/ 512 GB
SpeakerYes
3.5mm Audio JackNo
NFCYes
NavigationGPS, Glonass,Galilieo, QZSS,BDS
Infrared PortYes
USBType-C
FingerprintUnder Display
SensorAccelerometer,Compass,Proximity,Gyroscope
Battery5500mAh
Fast Charging95w Wired Fast Charging 100% in 34 min
Color VariantBlack,White,Mint

ऐसे ही और भी मोबाइल और टेक जुड़ी हुई ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारी इस पेज पर जा सकते हैं – aiintellica.com/category/tech

Leave a Comment