Poco C65 Released Date Confirmed: 6GB RAM मात्र 11000 के अंदर

पोको भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च किया जा रहा है और इसी दौरान लोगों ने अपना एक बजट फोन लॉन्च कर दिया है Poco C65

कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर पुष्टि करते हुए यह बताया कि यह फोन 15 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च कर दिया गया है | अप एक चीनी ब्रांड है जो की श्यओमी का ही सब्सिडियरी कंपनी है|

इस फोन में सारे अपडेट्स श्यओमी की तरफ से ही दिए जाते हैं तो आईए देखते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में इस आर्टिकल में|

Poco C65 Price in India

Poco C65 color

पोको ने अपना यह दमदार फोन Poco C65 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है इस फोन में आप 16GB RAM तक का आनंद ले सकते हैं और इस फोन की स्टार्टिंग प्राइस मात्र ₹7,499/- कंपनी में रखा है|

Poco C65 फ्लिपकार्ट पर 12 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया गया यह एक स्पेशल प्राइस पर लॉन्च हुआ है जो कि सिर्फ कुछ समय के लिए है उसके बाद इसका प्राइस बढ़ सकता है| इस फोन की फुल डिटेल्स चलिए जानते हैं|

Poco C65 Camera

Poco C65 Water drop Notch के साथ आता है इसमें आपको 50MP का वाइड एंगल लेंस के साथ और 2 MP Macro के लिए और 0.08MP के साथ बेहतरीन कैमरा मिल जाता है|

सेल्फी कैमरा या फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एचडीआर कैमरा मिल जाता है जिस पर आप 1080p रेजोल्यूशन पर 30 fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं|

Poco C65 Display

आपका इस फोन में आपको बड़े डिस्प्ले 6.74″ के साथ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है| इस फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है जो की 600Nits ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है |

इस डिस्प्ले में आपको 720×1600 Pixel का रेजोल्यूशन मिल जाएगा उसके साथ-साथ आपको इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाता है|

Poco C65 Processor

यह फोन आपको Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिल जाएगा| Poco C65 आपको जितने भी अपडेट्स मिलेंगे वह सब Xiomi की तरफ से ही मिलते हैं| इसलिए आप देख सकते हैं कि यह फोन MIUI 14 पर चलता है |

इसमें आपको Dedicated MicroSDXC Slot मिलता है जिससे अगर आप चाहे तो अपनी एक्सटर्नल स्टोरेज की कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं |

यह फोन तीन वेरिएंट में मिलेगा 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM | जो की eMMC 5.1 based आता है |

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Meditek Helio G85 प्रोसेसर जिसका फैब्रिकेशन 12nm होता है | यह प्रोसेसर एक बजट बार के लिए बहुत ही अच्छा है इससे आप गेमिंग भी कर सकते हैं |

यह फोन Battleground Mobile India (BGMI), Freefire जैसे गेम को भी हैंडल कर लेगा | Core प्रोसेसर की बात करें तो यह Octa-core (2×2.0ghz Cortex-A75 & 6×1.8 Ghz Cortex-A55) के साथ आता है|

इसके साथ ग्राफिक की बात करें पोको आपको इसमें Mediatek Helio G85 Gaming processor के साथ Mali-G52 MC2 देता है | जो कि बजट गेमिंग के लिए अच्छा GPU माना जाता है |

Speaker – इसमें आपको लाउडस्पीकर मिल जाता है और उसके साथ-साथ आपका फेवरेट 3.5mm जैक भी इसमें दिया जाता है |

Common Features – कुछ और एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई डुएल बंद मिल जाता है ब्लूटूथ 5.3 मिल जाता है नेविगेशन के लिए GPS, Glonass, Galileo, BDS मिल जाता है|

NFC – एक सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्राइस पॉइंट पर आपको NFC मिल जाता है जिसका उसे आप कांटेक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं |

यह एक काफी अच्छा फीचर होता है जो कि बजट फोन में बहुत कम ही देखने को मिलता है | कंपनी का धन्यवाद कि उसने इस बजट फोन में इतना फीचर दिया है|

USB Type-C – इसके साथ आपको इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C 2.0 मिलेगा जिससे आप अपने फोन को फास्टली चार्ज कर पाएंगे |

FingerPrint – इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाएगा जो की साइड माउंटेड होगा | साइट मॉनिटर होने की वजह से या और आसान हो जाता है स्क्रीन को अनलॉक करना है क्योंकि फिंगरप्रिंट आपकी बिल्कुल अंगूठे के पास होता है |

Battery – इस बजट फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh Li-Polymer का बैटरी दिया जाता है |

Fast Charging – 5000mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको कंपनी की तरफ से 18w का फास्ट चार्जर मिल जाता है |

Color – यह फोन आपको तीन कलर में मिलता है – Black, Blue, Purple

Launch Date15 December 2023 (India) @Flipkart
Starting Price₹7,499/-
Display6.74″ IPS LCD
Display ProtectionCorning Gorilla Glass
OSAndroid 13
UIMIUI 14
ChipsetMediatek MT6769Z Helio
GPUMali-G52 MC2
RAM4GB, 6GB
ROM128GB, 256GB
Main Camera50MP,2MP,0.08MP
Front Camera8MP HDR
SpeakerYes
NFCYes
3.5mm JackYes
USBType-C 2.0
FingerprintSide Mounted
Battery5000mAh
Fast Charging18W
Color VariantBlack,Blue, purple
AnTuTu Benchmarks242885 (v9)

ऐसे ही और टेक से जूरी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए यह जाएं – Aiintellica/auto

Leave a Comment