हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते के सबसे बेहतरीन Top 5 OTT Release This Week इस हफ्ते कई सारे OTT पर एक से बढ़कर वेब सीरीज लॉन्च हुई है|
तो आज हम उन्हें में से बेहतरीन कुछ सीरीज के बारे में आपको बताएंगे | जिससे आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा कि कौन सी वेब सीरीज हमें देखनी चाहिए |
जो लोग कहीं ऑफिस में या कहीं ज्यादा काम में बिजी रहते हैं वह अक्षर सिनेमा हॉल में जाकर मूवी को इंजॉय करने का उनको टाइम नहीं मिल पाता है तो उनके लिए यह एक सबसे अच्छा जरिया है कि वह घर पर बैठे ही जब टाइम मिले वह वेब सीरीज या मूवी को इंजॉय कर सकते हैं अपने लैपटॉप मोबाइल या टैबलेट में कभी भी कहीं भी |
इस लिस्ट में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक अभिनेता इस वेब सीरीज में देखने को आपको मिलेगी अगर आप OTT पर जैसे Netflix, Hotstar, Amazon Prime या किसी अन्य प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं यह लिस्ट आपके लिए काफी आसान बना देगा |
इस लिस्ट में आपको मारधाड़ एक्शन रोमांस क्राईम थ्रिलर सस्पेंस इत्यादि सब देखने को मिल जाएगा यह लिस्ट इस हफ्ते की Top 5 OTT Release This Week है|
Top 5 OTT Release This Week:
1.The Freelancer: The Conclusion
लोग इस वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे थे इसमें आपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे की अनुपम खेर सुशांत सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार इसमें आपको काम करते हुए दिखेंगे |
यह 5 OTT Release This Week सीरीज मारधाड़ एक्शन से भरपूर आपको मिलेगा इस सीरीज को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं |
इस वेब सीरीज में आपको लीड रोल में मोहित रहना जिन्होंने भगवान शंकर का रोल बहुत अच्छा निभाया था उनके साथ अविनाश कामत काम करते हुए इस वेब सीरीज में आपको दिख जाएंगे |
या वेब सीरीज 15 दिसंबर को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है इसलिए हमने इसको Top 5 OTT Release This Week के फर्स्ट लिस्ट में रखा है|
2. ImMature Season 3
यह सीरीज काफी चर्चित सीरीज रहा है क्योंकि यह एक रोम कॉम ड्रामा सीरीज है | इस सीरीज को देखने में आपको अलग ही मजा आएगा क्योंकि इसमें ढेर सारे कॉमेडी फैक्टर देखने को मिलेंगे जो आपको खूब हंस आएंगे |
इंजॉय करने के लिए या वेब सीरीज एक काफी अच्छा चॉइस हो सकता है ठीक है यह आपको खूब हंसाएगा | इस वेब सीरीज में आपको ओमकार कुलकर्णी, नमन जैन जैसे कलाकार दिखेंगे |
यह वेब सीरीज OTT Release This Week के 15 दिसंबर को रिलीज हुई है | आप इसे जब चाहे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं इस लिस्ट में हमने इसको दूसरे नंबर पर रखा है |
3. The Crown: Season 6 Part 2
यह वेब सीरीज एक रियल हिस्टोरिकल ड्रामा वेब सीरीज है| Netflix पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रामा सीरीज बन चुकी है| यह वेब सीरीज इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ और उनकी रॉयल फैमिली के ऊपर है|
इस वेब सीरीज में रॉयल फैमिली के अंदर की बातों को अच्छे तरीके से बताया गया है| इस वेब सीरीज से आपको काफी कुछ इंग्लैंड के सारी परिवार के बारे में जानने को मिलेगा यह एक काफी रोमांचक वेब सीरीज है |
Netflix पर The Crown: Season 6 Part 2 काफी Trend कर रहा है|
4. Reacher: Season 2
पहले सीजन की अपार्ट सफलता के बाद इस फिल्म की सीजन 2 भी रिलीज कर दी गई है यह एक एक्शन बेस्ट क्राईम ड्रामा है |
सीजन 2 में आप देखेंगे लि के बच्चे की बुरी किस्मत किस तरह उनको परेशानी में डालता है| यह वेब सीरीज आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं | इसको हमने Top 5 OTT Release This Week के चौथे नंबर पर रखा है|
5. Death Game
इस लिस्ट की आखिरी वेब सीरीज है Death Game नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है इसमें कहानी को अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया गया है इस वेब सीरीज में आपको दमदार एक्टिंग के साथ शानदार निर्देशन देखने को मिलेगा |
यह सीरीज 15 दिसंबर को Amazon Prime पर रिलीज हुआ है इसको हमनेTop 5 OTT Release This Week के पांचवें नंबर पर रखा है|
इस लिस्ट में हमने आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताया है |
हम आने वाले और भी बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में आपको बताएंगे इसके लिए आप इस पेज aiintellica/entertainment पर जानने के लिए जा सकते हैं |