OnePlus 12 Launch Date in India आ रहा है हैरान करने वाली कीमत पर

OnePlus जाना जाता है प्रीमियम फोन के लिए नए साल की शुरुआत में ही OnePlus ने अपना प्रीमियम फोन अनाउंस कर दिया है Oneplus 12 यह एक काफी दमदार फोन होने वाला है|

वनप्लस हमेशा से ही नंबर सीरीज फोन प्रीमियम सेगमेंट में अपना फोन लांच करता आ रहा है इस बार इसमें 4th Generation Hasselblad कैमरा का उपयोग किया गया है|

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया जिससे आप 8K Resolution तक की फोटो एवं वीडियोग्राफी कर सकते हैं| फ्रंट कैमरा में भी काफी दमदार 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है|

और भी इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में इस ब्लॉक में जानते हैं|

OnePlus 12 Launch Date In India

कंपनी में OnePlus 12 का लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है| कंपनी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से 15 दिसंबर 2023 को जारी कर बताया है |

OnePlus 12 इसके साथ-साथ एक और फोन कंपनी लॉन्च करने जा रही है OnePlus 12R जो इसी फोन के लॉन्च के साथ कुछ और खास फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च होगा|

OnePlus 12 Display

इस फोन में सामने में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया जाएगा और साथ ही साथ अल्युमिनियम फ्रेम के साथ यह फोन और ज्यादा मजबूत हो जाता है|

इसमें आपको 2 Nano-sim और एक eSim भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है जो कि अभी तक सिर्फ एप्पल के फोन में दिया जा रहा था |

इस फोन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें वाटर प्रूफ और इसको डस्ट प्रूफ भी बनाया गया | इसीलिए इसे IP65 का सर्टिफिकेट भी मिलता है |

Oneplus 12 Camera

इस फोन में आपको LTPO Amoled display मिल जाता है | साथ ही साथ एक विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें HDR10+ भी मिलता है |

इस फोन में आपको 4500NITS का पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा|

इस फोन की स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें एक बड़ा सा डिस्प्ले आपको मिलेगा जिसका साइज 6.82″ होने वाला है |

साथ ही 1440×3168 Pixel Resolution के साथ 510PPi Density का डिस्प्ले देखने को मिलता है जिससे आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा वीडियो देखने का|

जैसा कि मैं पहले बता दिया इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है जो कि पहले से ही लगा हुआ इस पर आएगा |

OnePlus 12 Camera

Oneplus 12 Main Camera

इस फोन का कैमरा काफी लाजवाब होने वाला है इतना अच्छा कि आप इसे सिनेमैटोग्राफी तक कर सकते हैं | क्योंकि इस फोन में आपको मिलता है 50MP (Wide angle), उसके साथ 64MP (Periscope telephoto lens) और 48MP (Ultrawide Lens) का एक शानदार कैमरा आपको देखने को मिल जाता है|

इस कमरे में एक खास फीचर दिया गया जिसका नाम है Hasselblad Color Calibration इस टेक्नोलॉजी से इस फोन का कैमरा और ज्यादा पावरफुल हो जाता है इसलिए मैंने कहा इस फोन से आप सिनेमैटोग्राफी तक कर सकते हैं |

इस फोन से निकल गया हर फोटो और वीडियो काफी शानदार क्वालिटी के साथ आपको मिलेगा |

इस कमरे की मदद से आप 8k तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं मात्र इस फोन से @24fps तक की रिकॉर्डिंग कर पाएंगे @30/60fps में इतना ही नहीं फुल एचडी में आप इससे 1080p @30/60/240fps तक की वीडियोग्राफी कर सकते हैं|

इसमें आपको Auto HDR, Gyro-EIS, Dolby Vision जैसे टेक्नोलॉजी देख देखने को मिल जाता है |

Front Camera – अगर सामने की कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जिससे 4K @30fps, 1080p @30fps Gyro-EIS के साथ काफी अच्छा सेल्फी और वीडियो दोनों निकल सकते हैं |

इसमें भी आपको पिछले कैमरा की तरह Auto-HDR का सपोर्ट मिल जाता है जो आपकी सेल्फी में और चार चांद लगा देगा |

मैं खुद वनप्लस का फोन उपयोग करता हूं इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि इसका कैमरा काफी बेहतरीन होता है | इसके कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी रहती है|

यहां पर हमने वनप्लस की तरफ से ट्विटर पर पोस्ट किया गया फर्स्ट लुक को भी दर्शाया है जिसे आप इसे ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर भी देख सकते हैं |

इससे आपको काफी अंदाजा लग जाएगा कि इस कमरे की मदद से आप क्या-क्या कर सकते हैं| अगर आप अभी तक एप्पल के प्रोडक्ट के फैन रहे हैं तो यह कैमरा भी आपको कभी पसंद आने वाला है क्योंकि इस कमरे की क्वालिटी बहुत ज्यादा ही अच्छी है|

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 में आपको स्नैपड्रेगन की तरफ से काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है | इस फोन में आपको Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर के साथ या फोन आने वाला है |

इस फोन का फेब्रिकेशन सिर्फ 4nm है | इसमें आपको Octa core ( 1×3.3Ghz Cortex-X4 & 5×3.2GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520 ) प्रोसेसर देखने को मिलेगा |

इसके साथ यह फोन GPU Adreno 750 के साथ आता है| आप कितनी भी भारी भरकम मोबाइल गेम इस पर आसानी से खेल सकते हैं मक्खन की तरह चलेगा बिल्कुल |

OnePlus 12 Features

OnePlus Design

OnePlus 12 फोन में फीचर आपको भर भर के देखने को मिल जाएंगे जैसे कि इसमें आपको GPS (L1+L5) का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा इसके साथ-साथ इसमें NFC काफी सपोर्ट देखने को मिलेगा|

कंपनी आपको इंफ्रारेड पोर्ट भी इसमें दे रही है लेकिन हां रेडियो इसमें आपको नहीं मिलेगा|

चार्जिंग के लिए या फिर डाटा ट्रांसफर करने के लिए कंपनी की तरफ से इसमें आपको USB Type-C 3.2 OTG वोट देखने को मिल जाएगा|

OnePlus 12 Battery

इस पावरफुल फोन को पावर देने के लिए इसमें 5400mAh का बैटरी दिया गया और इस फोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 100W सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है जिससे आप 55 मिनट में ही इस फोन को जीरो से हंड्रेड परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं या कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया |

Fast Charging – इतना ही नहीं इस फोन में 10W का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी मिलता है | इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिल जाएगा जिससे आप किसी दूसरे फोन को इस फोन से चार्ज कर पाएंगे|

Fingerprint – इसमें आपको मांगी फोन की तरह एक्सीलरोमीटर जायरोस्कोप प्रॉक्सिमिटी कंपास कलर स्पेक्ट्रम और अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ यह फोन आपको मिलेगा|

Color – कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन तीन कलर में मार्केट में आने वाला है – Black, Green, Silver

Launch Date24 Janaury 2024
Price₹59,999/-
Display6.82″ HDR10+ Amoled
Display ProtectionGorilla Glass Victus 2, IP65 Waterproof, Dustproof
Body FrameAluminium Frame
Display Resolution1440×3168 Pixel 510PPi
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Processor Fabrication4nm
GPUAdreno 750
Memory12GB RAM 256GB, 16GB 512GB, 16GB RAM 1TB, 24GB RAM 1TB
Memory SpeedUFS 4.0
Main Camera50MP (Wide), 64MP (Periscope telephote), 48MP (Ultra wide lens)
Front Camera32MP 4K@30fps
SpeakerYes
3.5mmNo
NFCYes
FingerprintUnder Display
Battery5400mAh
Fast Charging100w Wired, 10w Wireless
Color VariantBlack, Green, Silver

2 thoughts on “OnePlus 12 Launch Date in India आ रहा है हैरान करने वाली कीमत पर”

Leave a Comment