Lava Yuva 3 Pro Launch date India आ गया 8 GB के साथ मात्र Price 12000 में

लावा भारतीय बाजार में फिर से कम बैक करने जा रही है एक और दमदार स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Pro के साथ जिसमें काफी फीचर्स देने के साथ-साथ प्रिंस पॉइंट भी काफी कम रखा गया है | लावा 8GB रैम के साथ मात्र 12000 रुपए के बजट प्रिंस पॉइंट पर अपना यह दमदार फोन लॉन्च करने वाली है |

कंपनी ने ट्विटर पर 11 दिसंबर 2023 को इसका टीजर लॉन्च कर दिया और इसका लॉन्चिंग डेट भी बता दिया यह फोन 14 दिसंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसका लाइव टेलीकास्ट आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं | तो चलिए इस दमदार फोन के बारे में सारी जानकारी आपको जल्दी-जल्दी बताते हैं |

Get ready to explore the Gold Standard!

Yuva 3 Pro | Launching – 14th Dec #Yuva3Pro #ProudlyIndian #LavaMobiles

__ Lava Mobiles (@LavaMobile December 11,2023)

Lava Yuva 3 Pro Display

Lava Yuva 3 Pro camera

Lava Yuva 3 Pro आपको रियल कैमरा यानी कि पिछला कैमरा 64MP Wide angle lens के साथ आता है साथ ही साथ आपको 13MP का तेल फोटो कैमरा भी दिया जाता है|

फ्रंट कैमरा में आपको 16MP वाइड एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा मिलता है| जिससे आप अच्छी सेल्फी निकाल सकते हैं |

Lava Yuva 3 Pro Price

कंपनी ने इसके टीजर लॉन्च पर डेट तो साफ बता दिया लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है एक रिपोर्ट की माने तो इस फोन की कीमत लगभग 11499 से शुरू हो सकती है लिक में इस फोन के कुछ खास फीचर्स भी सामने आए आईए जानते हैं उनके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में |

Lava Yuva 3 Pro Type-c

आपको 6.56″ का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें आपको 1600 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ-साथ 270 PPI का पिक्सल डेंसिटी मिलता है आपको इसमें पंक्चुअल डिस्प्ले दिया जाएगा | ब्राइटनेस की बात करें तो आपको इसमें 1200 NITs का पिक ब्राइटनेस मिलेगा और इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा |

इसके अलावा Lava Yuva 3 Pro में 2.5D Curved फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि आजकल 15000 की रेंज में भी बहुत जल्दी ऐसा फीचर्स के साथ ऐसा डिस्प्ले कंपनी नहीं देती है | तो इस फोन की यह एक खास बात भी है |

Lava Yuva 3 Pro Battery

Lava Yuva 3 Pro Speaker

इस फोन मे 5000mAh का दमदार लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाएगा और यह बैटरी नॉन रिमूवल होता है इसी के साथ-साथ आपको इस फोन में USB Type-c मिल जाएगा |

फोन के साथ आपको 25W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा जो इस फोन को मंत्र 1 घंटे से भी कम में चार्ज कर देगा और इसका बैकअप एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाएगा |

Lava Yuva 3 Pro Side Mounted finger print

Lava Yuva 3 Pro Side fingerprint

इसमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट मिल जाएगा जो की काफी फास्ट होगा | साइड में फिंगरप्रिंट होने से आपको और भी आसानी हो जाता है कि आप अपने अंगूठे से आसानी से टच कर सकेंगे | और टच होते ही आपका लॉक स्क्रीन खुल जाएगा |

Lava Yuva 3 Pro Features

Lava Yuva 3 Pro

अब बात कर लेते इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में तो यह फोन आपको 8GB रैम के साथ मिल जाएगा उसके साथ ही साथ स्टोरी के लिए आपको 128 GB का ऑडियो वीडियो फोटो डॉक्यूमेंट रखने के लिए स्टोरेज दिया जाता है |

FeaturesSpecification
Display6.56″ IPS Display
Refresh Rate90Hz
RAM8GB
ROM128GB Storage
ProcessorMediatek Helio G37 SoC
Core2.6Ghz Octa core
GPUMali-G57 MP1
UICustom UI Origin OS 3
Camera (Rear)64MP Wide Angle & 13 MP Telephoto
Camera (Front)16MP Wide angle lens
Battery5000mAh
Weight181g
Fast Charging25W fast charger
Color variantsGold, Black, Blue
Connectivity5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
SensorFingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price RangeRs. 11499/-
Features

Processor – Lava Yuva 3 Pro में आपको Mediatek Helio G37 SoC का प्रोसेसर मिल जाता है जो की 2.6Ghz Clock Speed Octa core processor है | इसके साथ आपको Mali-G57 MP1 मिलता है|

Color Variant – यह फोन आपको तीन कलर क्रिएट में मिल जाएगा – Gold, Black और Blue

Connectivity – कनेक्टिविटी की बात करें तो Lava Yuva 3 Pro में आपको 5G सपोर्ट मिल जाएगा जो की इस प्राइस पॉइंट पर एक बेहतरीन फीचर वाला यह फोन हो जाता है |

Fingerprint – इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर लाइट सेंसर एप्रोक्सीमेटली सेंसर एक्सीलरोमीटर कंपास और जायरोस्कोप जैसे अन्य सेंसर मिल जाते हैं |

User Interface (UI) – साथ ही साथ इसमें आपको Custom UI में Origin OS 3 मिल जाता है|

Expected Price – इस फोन का प्राइस लगभग 12000 रुपए के अंदर रहने वाला है क्योंकि एक बजट बार के लिए काफी अच्छा ऑप्शन बन जाता है | या फ़ोन काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है और सबसे अच्छी बात है या 5G फोन है जो की 12000 के अंदर आपको मिल रहा है |

मोबाईल और टेक से जूरी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए इस पेज पर जाएं – aiintellica.com/tech

Leave a Comment