Kawasaki Ninja ZX10RR नाम ही काफी है इस बाइक का| और खास बात यह है कि इस बाइक को भारत में ही बनाया गया है| और यह बाइक मात्र 2.8s में ही 100 की स्पीड पकड़ लेती है|
Kawasaki एक जापानी ब्रांड है लेकिन यह मेड इन इंडिया बाइक है| इसी वजह से इस बाइक का पहले के मुकाबले कम दाम होने वाला है|
Kawasaki Ninja ZX10R एक मॉन्सटर बाइक पहले से ही मार्केट में मौजूद है इसके चर्चे हर कोई करते हैं क्योंकि यह बाइक काफी दमदार बाइक में सबसे टॉप पर आता है|
कंपनी ने इसी सक्सेस को देखते हुए अपना अगला मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja ZX10RR Winter Edition लॉन्च करने जा रही है तो चलिए जानते हैं आज किस ब्लॉक में इस बाइक की दमदार और खास खूबी के बारे में |
Kawasaki Ninja ZX10RR Winter Edition Specs
इस बाइक Kawasaki Ninja ZX10RR में आपको काफी हाईटेक मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा | यह बाइक मात्र 2.8s में ही 100 की स्पीड की रफ्तार से दौड़ने लगता है|
इसका यही खूबी लोगों को ज्यादा पसंद आती है इसकी रफ्तार की वजह से लोग इसे एक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं |
Economical Riding Indicatior – Kawasaki Ninja ZX10RR में आपको Economical Riding Indicatior देखने को मिलता है जहां पर आपको सब कुछ दिखाई देगा बाइक की स्पीड, फ्यूल मीटर सारे इंडिकेटर सब कुछ आपको पता चलेगा |
Electronic Cruise Control – Kawasaki Ninja ZX10RR में आपको इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल मिल जाता है यही एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिसे आप सिर्फ एक बटन से ऑन ऑफ कर सकते हैं और यह आपकी बाइक के इंजन को एक सामान्य स्पीड पर मेंटेन रखना है|
अगर आपने इसको एक बार ऑन कर दिया तो बाइक खुद थ्रोटल प्रोड्यूस करें आपको बार-बार थ्रोटल देने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे आप लंबे दूरी के सफर में आपका दाहिना हाथ दर्द नहीं करता है और आप आराम से स्पीड मेंटेन करके बाइक की स्पीड में चला सकते हैं |
Electronic Throttle Valves – इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वाल्विस भी देखने को मिलता है यह एक ऐसा तकनीक है जो या निर्धारित करता है की बाइक में फ्यूल और हवा की मात्रा को बराबर इंजन में भेजते रहता है जिससे कि इंजन एक स्मूथ और स्वाभाविक रिस्पांस देता है और यह सिस्टम बाइक से उत्पन्न होने वाली धुआ को भी मेंटेन करके रखता है|
Kawasaki Engine Brake Control – साथ ही Kawasaki Ninja ZX10RR में कावासाकी की तरफ से कावासाकी इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम इसमें दिया जाता है इससे राइडर इंजन ब्रेकिंग के बारे में निर्णय ले सकते हैं इंजन ब्रेकिंग एक ऐसा सिस्टम है जो कि अगर आप हाई स्पीड बाइक चला रहे हैं और आपको अगर रोकना पड़ गया एकाएक तो यह आपकी काफी मदद करता है|
KLCM (Kawasaki Launch Control mode) -कावासाकी की यह बाइक Kawasaki Ninja ZX10RR एक मॉन्सटर बाइक की तरह है जो मात्र 2.8 Second में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है इसलिए इसमें आपको कावासाकी की तरफ से लांच कंट्रोल मोड़ दिया जाता है|
KCMF (Kawasaki Cornering management function) – यह सिस्टम तब काम आता है जब बाइक किसी मोड़ से गुजरती है कावासाकी ने इसे अपने सॉफ्टवेयर के मदद से इसे जरूरत के हिसाब से बनाया है| जब बाइक मोड पर होती है उसे समय बाइक को कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है और इस स्पीड पर तो आप तुरंत उसे मोड भी नहीं सकते इसलिए आपको इसमें कावासाकी कॉर्निंग मैनेजमेंट फंक्शंस दिया जाता है जो कि आपकी बाइक को काफी स्टेबल रखने में मदद करता है|
KQS (Kawasaki Quick Shifter) – यह एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जो आजकल प्रीमियम बाइक्स में आती है कावासाकी इसमें आपको क्विक शिफ्ट देता है जिससे आपको क्लैचलेस एक्सीलरेशन करने में आसानी होता है सिंपल भाषा में बोले तो आप बिना क्लच लिए इसका तुरंत तुरंत गियर चेंज कर सकते हैं| जो कि आपको हाई स्पीड बाइक को रीड करने में अलग ही आनंद देता है|
ऐसे और भी ऑटोमोबाइल और टेक से जुड़ी ताजा खबरें आप इस पेज पर पढ़ सकते हैं – HERE