Asus ROG Phone 8 Launch Date India: Snapdragon 8 Gen 3 के साथ

मोबाइल गेमिंग की दुनिया में अगर किसी फोन का नाम आता है तो उसमें Asus ROG Phone 8 एक नंबर पर आता है| क्योंकि यह फोन खास कर मोबाइल गेमिंग के लिए ही Asus की तरफ से लांच किया जाता है|

नया साल आने वाला है और Asus ने अपना नया फोन Asus ROG Phone 8 का टीजर लॉन्च कर दिया है | अब यह कंफर्म है यह फोन 9 जनवरी 2024 के 4.30AM IST बजे भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा |

यह Asus ROG Phone 8 एक काफी दमदार गेमिंग फोन होने वाला है| इस फोन से आप BGMI,Freefire, COD Mobile जैसे भारी भरकम ग्राफिक्स वाले गेम को भी खेल सकते हैं साथ ही साथ इसको आप यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं |

यह फोन उन सभी हैवी टास्क को आसानी से झेल लेगा | यह फोन Gamer लोगों का खास तौर पर पहली पसंद होता है क्योंकि यह फोन है हेवी ड्यूटी करने के लिए सक्षम होता है |

और यह फोन जल्दी ज्यादा गर्म ना हो इसके लिए भी अलग से इसमें टेक्नोलॉजी दिया जाता है| तो चलिए Asus की तरफ से आने वाले इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|

Asus ROG Phone 8 Launch Date in India

Asus ROG Phone 8 price

जैसा की हमने आपके लिए ट्विटर पर पोस्ट किए गए Asus की तरफ से टीजर पोस्ट कर दिया है इसमें आप देख सकते हैं की ऑफिशियल की तरफ से या कंफर्म कर दिया गया किया फोन 9 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा |

यह फोन एक दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाला है उसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं|

Asus ROG Phone 8 Display

Asus ROG Phone 8 फोन में आपको LTPO Amoled display मिलने वाला है | जिससे आपको गेमिंग करते वक्त गेमिंग का अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा क्योंकि इसके विजुअल्स काफी अच्छे होने वाले हैं क्योंकि यह फोन आ रहा है HDR10+ 2500 Peak Brightness के साथ|

Asus ROG Phone 8 Display

इतना ही नहीं एक गेमिंग फोन में सबसे जरूरी होता है उसका रिफ्रेश रेट इसलिए कंपनी आपको एक तगड़ा रिफ्रेश रेट इसमें प्रोवाइड कर रही है इस फोन में आपको 165Hz का Refresh Rate देखने को मिल जाता है|

इस फोन Asus ROG Phone 8 का डिस्प्ले साइज भी काफी अच्छा है जो की 6.78″ के डिस्प्ले के साथ आने वाला है इतना ही नहीं इस फोन का रेजोल्यूशन 1080x2448p दिया गया है जिससे विजुअल्स काफी अच्छे दिखेंगे |

एक अच्छे गेमिंग फोन में इसका डिस्प्ले बहुत जरूरी होता है इसलिए फोन इन चीज को खास तौर से ध्यान रखना है एक अच्छे डिस्पले साइज के साथ अच्छा रेजोल्यूशन वाला फोन आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर कर देता है|

डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें भी कंपनी ने कोई कटौती नहीं किया है इसमें आपको कंपनी के तरफ से पहले से ही इंस्टॉल Corning Gorilla Glass Victus 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिल जाएगा जिससे आपको स्क्रीन फूटने या टूटने का कोई खतरा नहीं होगा|

Asus ROG Phone 8 Processor

Asus ROG Phone 8 Specification

डिस्प्ले की बात कर लिए हैं तब बात करते हैं इस फोन Asus ROG Phone 8 को जो पावरफुल बनता है वह है इसका प्रोसेसर | एक गेमिंग फोन के लिए यह सबसे जरूरी है कि वह गेमिंग के दौरान Lag ना करें |

यह जो प्रोसेसर है यह एक काफी दमदार प्रोसीजर है जो की आता है Qualcomm की तरफ से Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3

यह एक काफी दमदार प्रोसीजर है जो की हैवी से हैवी टास्क और गेम्स को आसानी से देख लेगा | इसके साथ ही GPU Adreno 750 मिलेगा जो की भारी भरकम गेम्स के ग्राफिक्स को भी अच्छे से रेंडर करने में सक्षम है|

यह प्रोसेसर आपको आपके हेवी ड्यूटी टास्क में काफी मदद करेगा अगर आप गेमर या स्ट्रीमर है तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा |

RAM Memory – मेमोरी की तो इसमें आपको 12GB RAM, 16GB इसमें आपको 24GB तक का RAM मिल जाता है|

Asus ROG Phone 8 Camera

Asus ROG Phone 8

इस फोन की कैमरा की बात करें तो इसमें आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें आपको 50MP (wide), 32MP (Telephoto), 13MP (Ultrawide) सेटअप के साथ इसमें आपको HDR का सपोर्ट मिलता है

इस फोन से आप गेमिंग ही नहीं 4K, 8K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं|

OnePlus 12 की तरह ही इसमें आपको Gyro-EIS HDR10+ मिल जाता है जिससे आप काफी अच्छा वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी आराम से कर सकते हैं अगर इस फोन के बारे में आप जानना चाहते हैं तो यहां इस पेज पर जा सकते हैं|

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है यह भी HDR की सपोर्ट के साथ आता है तो इससे भी आप अच्छी वीडियो और फोटो निकाल सकते हैं |

Asus ROG Phone 8 Features

NFC – इसमें आपको एनएफसी का सपोर्ट मिल जाता है |

Fingerprint sensor – इस फोन में आपको हंड्रेड डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा इसके साथ ही आपको अन्य जरूरी सेंसर भी दिए जाते हैं जैसे कि एक्सीलरोमीटर उसको प्रॉक्सिमिटी कंपास इत्यादि|

Battery – यह फोन एक गेमिंग फोन है तो इसमें एक दमदार बैटरी की भी जरूरत पड़ती है इसलिए कंपनी इसमें आपको 5500mAh का पावरफुल बैटरी देती है जो कि आपका गेमिंग सेशन को आसान बनाएगी |

बड़े बैटरी से जल्दी बैटरी खत्म होने का डर खत्म हो जाता है लेकिन फिर भी इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिया जाता है |

3.5mm Audio Jack – इसकी कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात कर ले तो इसमें आपको लाउडस्पीकर मिल जाता है

उसके साथ-साथ इस फोन में 3.5mm जैक को भी दिया गया जो की खरीदने वालों की पहली पसंद होती है कि उनको फ्लेक्सी फोन में भी 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाए| कंपनी इस इसका खास ख्याल रखती है|

Color – कलर्स की बात करें तो इसमें आपको Rebel Grey कलर देखने को मिल जाएगा |

DisplayLTPO Amoled
Refresh rate165Hz
Display SupportsHDR10+
Display Brightness2500nits
Display size6.78″
Resolution1080x2448p
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Processor fabrication4nm
GPUAdreno 750
CPU CoreOcta core ( 1×3.3GHz Corte-X4 & 5×3.2GHz Cortex-A720 & 2×2.3GHz Cortex-A520 )
RAM12GB RAM 256GB, 16GB RAM 512GB, 24GB 1TB
Memory SpeedUFS 4.0
Rear Camera50MP Wide
32MP Telephoto periscope
13MP Ultrawide
Front Camera32MP wide HDR
3.5mmYes
NFCYes
SpeakerYes
FingerprintYes, Under display
SensorAccelerometer,gyro,proximity,compass
Price₹79,990

Leave a Comment