OnePlus Nord 4 5G Price in India: मात्र 25 min में फूल चार्ज

इस बार नया साल मोबाइल फोन लवर के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि एक से बढ़कर एक फोन लांच होने वाला है जिसमें की OnePlus Nord 4 5G भी जनवरी के महीने 2024 में लॉन्च होने जा रही है|

यह एक काफी शानदार फोन होने वाला है क्योंकि इसमें आपको Fluid Amoled डिस्प्ले मिलने वाला है उसके साथ-साथ आपको इसमें एक पावरफुल प्रोसेसर भी मिलता है|

OnePlus Nord 4 5G यह फोन कब तक लांच होगा भारतीय बाजार में आपको बताएंगे और इसका प्राइस क्या होने वाला है यह भी आपको बताएंगे| तो चलिए OnePlus Nord 4 5G कि सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|

OnePlus Nord 4 5G Launch Date in India

Oneplus Nord 4 5G Nightlife photography

OnePlus Nord 4 5G यह फोन काफी दमदार फीचर के साथ आ रहा है इसमें आपको CPU से लेकर GPU तक सब कुछ काफी शानदार मिलता है|

यह फोन अगले साल 2024 में साल के पहला महीना के दूसरे सप्ताह तक भारतीय बाजार में आ जाएगा| यह फोन 12 जनवरी 2024 को लांच किया जा सकता है इसकी बहुत संभावना है|

OnePlus Nord 4 5G Price in India

किसी भी फोन का सबसे जरूरी चीज होता है कि वह फोन कितने प्राइस पॉइंट पर लॉन्च हो रहा है कि भारतीय खरीदार पैसे को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं इसलिए वह उम्मीद करते हैं कि कम पैसे में भी उनको एक अच्छा सा अच्छा फोन मिल सके|

यह फोन आपको Mid Segment में आएगा इसका मूल्य लगभग ₹29,228/-भारतीय रुपए हो सकता है|

यह एक मिड रेंज प्रीमियम फोन के सेगमेंट में आता है Oneplus Nord Series का यह चौथा फोन है| अब चलिए इसके खास स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं|

OnePlus Nord 4 5G Display

Oneplus Nord 4 5G display

OnePlus Nord 4 5G इस फोन में आपको एक बड़ा सा 6.43″ का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है| इसका खास बात यह है कि यह स्क्रीन Fluid Amoled Display के साथ आता है|

इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 Pixel होने वाला है जिसका Aspect Ratio 19:9 होगा| और Pixel Density 408PPi का रहने वाला है|

Display Protection – डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सेफ्टी दिया जाता है जिससे आपका स्क्रीन अगर कहीं गलती से गिर भी जाता है तब भी यह आसानी से नहीं टूटेगा|

अगर गलती से किसी का डिस्प्ले टूट जाता है तो इसमें काफी खर्चा आ जाता है इसलिए यह सुरक्षा आपको उन खर्चों से बचा कर रखेगा| कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास काफी मजबूत ग्लास होता है|

OnePlus Nord 4 5G Camera

वनप्लस के फोन में अक्सर आपको एक शानदार कैमरा मिलता है इससे उम्मीद है कि इस बार भी आपको फोन वनप्लस की तरफ से एक शानदार कैमरा मिलेगा|

Oneplus Nord 4 5G Camera

क्योंकि OnePlus Nord 4 5G इसमें आपको मिलता है Main Camera आता है 48MP के साथ जो की HDR, Panorama पिक्चर के साथ आता है जिससे आप एक अच्छी क्वालिटी का फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर सकते हैं|

Front Camera – सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें भी आपको 32MP का बड़ा सा शानदार कैमरा दिया जाता है जिससे आप अच्छी-अच्छी फोटो खींच सकते हैं |

इससे आप चाहे वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं अगर आप ब्लॉगर है तो या फोन आपके लिए इस प्राइस पॉइंट पर एक अच्छा चुनाव हो सकता है|

OnePlus Nord 4 5G Processor

किसी भी फोन को चलाने के लिए उसमें चाहिए होता है एक दमदार प्रोसेसर तो इस फोन में आपको वनप्लस दे रहा है Mediatek Dimensity 1200 का एक शानदार प्रोसेसर जो की बहुत फास्ट है |

Oneplus Nord 4 5G OS

इस फोन से आप चाहे तो गेमिंग और हैवी टास्क भी कर सकते हैं यह प्रोसेसर उन सभी भारी भर-कम कामों को आसानी से झेलने का क्षमता रखता है|

अगर आप गेमर है तो आपको जरूरी होता है एक अच्छा प्रोसेसर जो कि अच्छे GPU के साथ है क्योंकि गेमिंग में रेंडरिंग एक सबसे बड़ा काम होता है और बिना अच्छे GPU के यह संभव नहीं हो सकता है|

इसलिए आपको इसमें वनप्लस दे रहा है Adreno 620 का दमदार GPU जो कि आपको गेमिंग और स्ट्रीमिंग में काफी मदद करेगा|

OnePlus Nord 4 5G Features

अब कुछ और फीचर्स की बात कर लेते हैं इस फोन को पावर देता है 4500mAh का बैटरी जो कि आपको फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिल जाएगा |

USB Type-C – इसमें आपको USB Type-C 2.0 के साथ यह फोन आपको मिल जाएगा|

Navigation – नेविगेशन के लिए इसमें आपको जीपीएस का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा और खास बात यह है कि इसमें अगर आप भारतीय उपमहाद्वीप में रहते हैं तो भारत का बनाया हुआ Navic Navigation System भी आपको इस फोन में देखने को मिल जाएगा|

नाविक सिस्टम भारतीय महाद्वीप में बहुत ही अच्छा और एक्यूरेट काम करता है जीपीएस से भी यह अच्छा काम करता है|

इसलिए भारतीय यूजर के लिए यह फोन और अच्छा हो जाता है| इसके साथ-साथ आपको इसमें Reversible connector भी मिलता है जिससे आप दूसरी फोन को भी इसे चार्ज कर पाएंगे|

Fingerprint – फिंगरप्रिंट की बात करें तो इसमें आपको ना ही पीछे और ना ही बगल में फिंगरप्रिंट आपको मिलेगा बल्कि वनप्लस इस पर आपको Under Display Fingerprint का सपोर्ट दे रहा है |

इसके साथ-साथ बाकी जरूरी सेंसर भी आपको मिल जाते हैं जैसे की एक्सीलेनोमीटर ज्यादा उसको प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे सारे सेंसर आपको इस फोन में मिल जाएंगे|

Connectivity – यह फोन 5G 4G 3G 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है|

Memory – इस फोन में आपको 8GB 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB वेरिएंट के साथ यह फोन आपको मिलेगा अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर मिलेगा|

Color – इसमें आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं – Blue Marble, Gray Onyx

Launch Date12 January 2024 (Expected)
Price₹29,228/- (Expected)
ColorsBlur Marble, Gray Onyx
Display size6.43″
Display TechnologySuper Amoled display
Screen Resolution1080×2400 Pixel
Pixel Density408PPi
Display protectionCorning Gorilla Glass
ProcessorMediatek Dimensity 1200
CPUOcta Core ( 1×2.4Ghz Kryo-475 Prime , 1×2.2Ghz Kryo 475 Gold, 6×1.8GHz Kryo 475 silver )
GPUAdreno 620
RAM8GB/12GB
ROM128GB,256GB
Main Camera48MP HDR, Panorama
Front Camera32MP
Battery4500mAh
NavigationNavic, GPS
USBType-C 2.0
Connectivity5G.4G,3G,2G
Fast ChargingYes

ऐसे ही और ताज़ा खबरे जानने के लिए यह जाए – Here

Leave a Comment